रोज़गार और कौशल

संकल्प #2:

2025 तक 20 लाख रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना

लॉन्च के बाद से, Amazon ने भारत में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के 10,00,000 अवसर उपलब्ध कराए हैं जिसमें 2020 से अब तक 3 लाख रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जा चुके हैं. ये रोज़गार सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कंटेंट बनाने, रिटेल, लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे उद्योगों में हैं. Amazon 2025 तक 20 लाख रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में लगा है.

अब तक का सफ़र

1 लाख+

भारत में लॉन्च होने के बाद से 1 लाख+ रोज़गार के प्रत्यक्ष अवसर उपलब्ध कराए गए

3 लाख

जनवरी 2020 से लगभग 3 लाख रोज़गार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर उपलब्ध कराए गए

10 लाख+

2013 से भारत में 10 लाख से ज़्यादारोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए गए
भारत में तेज़ी से बढ़ने के पीछे हमारे उन कर्मचारियों का अहम योगदान है जो हमारे मिशन में हमारे साथ मिलकर काम करते हैं, उन उद्यमियों की क्रिएटिविटी का योगदान है जिनके साथ हमने भागीदारी की है और उन कस्टमर का योगदान है जो उत्साह के साथ हमसे खरीदारी करते हैं. एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी और MSME द्वारा डिजिटल तौर-तरीके अपनाने से हज़ारों बिज़नेस के लिए आर्थिक सुधार में तेज़ी लाने में मदद मिल रही है, ताकि रोज़गार के साथ-साथ पूरी अर्थव्यवस्था पर भी अच्छा असर हो. चुनौतीभरे साल में जहां आजीविका बचाने और नई रोज़गार के लिए अवसर उपलब्ध कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता थी, Amazon ने सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कंटेंट बनाने, रिटेल, लॉजिस्टिक्स और मैन्युफ़ैक्चरिंग जैसे उद्योगों में लगभग 300,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद की. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में हमारे कॉर्पोरेट ऑफ़िस में जॉब भूमिकाएं शामिल हैं जिनमें मशीन लर्निंग और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, हमारे फ़ुलफ़िलमेंट सेंटर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष काम, लॉजिस्टिक सेंटर, सेल ऑफ़िस, डेटा सेंटर और अन्य अप्रत्यक्ष काम शामिल हैं जिन्हें हम सेलर समुदाय सहित अपने इकोसिस्टम के ज़रिए बनाते हैं. कुल मिलाकर, Amazon ने 2013 से अब तक भारत में 10 लाख से ज़्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद की है.
Amazon का संकल्प - 2025 तक 20 लाख रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना - रोज़गार
कंप्यूटर साइंस की अच्छी शिक्षा के ऐक्सेस के ज़रिए बेहतरीन भविष्य बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के मिशन के साथ, हम भारत में 2021 में Amazon Future Engineer की शुरुआत करेंगे जिससे अगले पांच सालों में 1 लाख छात्रों तक पहुंचने के महत्वकांक्षी लक्ष्य को तय किया जाएगा. Amazon Future Engineer प्रोग्राम उन बच्चों और युवाओं पर केन्द्रित होगा जिन्हें उचित मौके नहीं मिल पाते. यह प्रोग्राम शिक्षकों के विकास, उच्च गुणवत्ता के पाठ्यक्रम तक पहुंच, स्कॉलरशिप और इंटर्नशिप पर काम करेगा. पिछले कुछ सालों में, Amazon ने अपने सामुदायिक प्रोग्राम के ज़रिए कई STEM प्रोग्राम को सपोर्ट किया है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए STEM कौशल को बेहतर बनाना है. Atal Innovation Mission के साथ भागीदारी करके हमने कई Atal Tinkering Labs के इंफ़्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट किया है. जिन सामुदायिक केंद्रों की हम सहायता करते हैं, हम स्कूल और स्कूल से बाहर उनसे जुड़े 120,000 बच्चों तक पहुंच चुके हैं. हमने दूरदराज के क्षेत्रों में स्वयं-सहायता समूहों के काम को सपोर्ट करके महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भी काम किया है.
Amazon का संकल्प - 2025 तक 20 लाख रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना - कौशल और शिक्षा

हमारे दूसरे संकल्पों के बारे में और जानें

Amazon के साथ आगे बढ़ें

Amazon के साथ भागीदारी करने और अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कई प्रोग्राम और अवसरों में से अपना विकल्प चुनें
Amazon के साथ आगे बढ़ें
© 2023 Amazon.com, Inc. or its affiliates. All rights reserved.